कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने की उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव तारीखों का एलान भी हो चुका है। ऐसे में बजाया जा रहा है कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची 9 अप्रैल को जारी कर सकती है। हांलाकि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 अप्रैल को हो सकती है, जिसमें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।
उम्मीदवारों का चयन
सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा महासचिव बीएल संतोष शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक , कर्नाटक बीजेपी ने हर विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों के नाम सुझाए हैं। इन तीन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा, जहां से अंतिम नाम शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।