जम्मू-कश्मीर। किशोरों के बाद जम्मू-कश्मीर में सोमवार (दस जनवरी) से बूस्टर टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें कोविड योद्धा, फ्रंटलाइन कर्मी और 60 साल से ऊपर के बीमार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें प्रदेश में करीब सात लाख लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है। इसमें पहले से पंजीकृत ऐसे लाभार्थियों के पूर्व के दो टीकाकरण प्रमाणपत्र देखे जाएंगे।
बता दें कि जम्मू में गांधीनगर अस्पताल से बूस्टर टीकाकरण अभियान को शुरू करना प्रस्तावित है। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पहुंचना प्रस्तावित है। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के डीजी व स्वास्थ्य निदेशक जम्मू डॉ. सलीम उर रहमान के अनुसार बूस्टर टीकाकरण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसमें 1 लाख दो हजार चिकित्सा कर्मी, तीन लाख 20 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु वर्ग में 2 लाख 63 हजार बीमार लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। बूस्टर डोज का उद्देश्य कोविड की तीसरी लहर के लिए लाभार्थियों को मजबूत बनाना है। कोविड चिकित्सा देखभाल में कोविड योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स का अहम योगदान रहा है।