नई दिल्ली। भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए खास लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया है जो एक प्रीपेड प्लान है। यूजर्स को इस रोज 100 एसएमएस के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलेगा और साथ ही असीमित कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्रीपेड प्लान के साथ जियो के ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी ऑफर की जाएगी। इस रिचार्ज प्लान से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को कड़ी टक्कर मिलेगी। जियो के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। इस प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। इस पैक की समय सीमा 365 दिन की है।
जियो यूजर्स कंपनी के नए रिचार्ज प्लान को माय जियो ऐप, गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कर सकते हैं तथा प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराने पर 20 प्रतिशत का कैशबैक तक मिल सकता है। गौरतलब है कि जियो ने नए साल की शुरुआत में यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश किया था जिसकी कीमत 2,545 रुपये है। इस ऑफर में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे तथा साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इस पैक की वैधता 336 दिन की है।