नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की तीन दिनी बैठक मेघालय में संपन्न हुई। इसमें बांग्लादेश में शरण लेने वाले भारतीय विद्रोहियों के समूहों (आईआईजी) के खिलाफ कार्रवाई व सीमा सुरक्षा समेत तमाम मसलों पर मंथन हुआ। बीएसएफ व बीजीबी ने सीमा समस्याओं को लेकर एक दूसरे के दृष्टिकोण को सकारात्मक ढंग से समझने और खुले दिमाग से विचार पर सहमति जताई। इसके साथ ही सीमा पार अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई योग्य खुफिया सूचनाएं साझा करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने पर भी रजामंदी दी।