Boys style: कंप्लीट और डैशिंग लुक के लिए ट्राई करें ये फैशन टिप्स

फैशन। स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक कैरी करने के लिए ब्‍वॉयज बहुत कुछ करते हैं। वहीं ज्‍यादातर पुरुष महंगी ड्रेस और मैचिंग एसेसरीज की हेल्‍प से बेस्ट लुक पाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इतने एफर्ट्स के बाद भी मेंस कई बार फेल हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप चाहें तो कुछ ईजी फैशन टिप्स ट्राई करके मिनटों में अपनी पर्सनैलिटी को निखार सकते हैं। पुरुषों की स्टाइलिंग उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करती है। हालांकि ज्यादातर पुरुष स्टाइलिंग के दौरान ड्रेस और एसेसरीज को लेकर कन्फ्यूज नजर आते हैं। इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ मेंस फैशन टिप्स, जिसे फॉलो करके आप आसानी से कंप्लीट और डैशिंग लुक कैरी कर सकते हैं।

ट्रेडिंग टाई चुनें :-

प्रोफेशनल लुक कैरी करने के लिए आप सॉलिड नेकटाई और पैटर्न नेक टाई का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा पुरुषों में आजकल बो टाई लगाने का भी चलन काफी बढ़ गया है। वहीं किसी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप सिंपल बो या वेस्टर्न बो ट्राई कर सकते हैं। साथ ही स्किनी टाई पहनना भी पुरुषों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

कोट या ब्लेजर :-

कोट पैंट में बेस्ट लुक कैरी करने के लिए पुरुष टाइप अप कोट, स्लिम फिट सिंगल ब्रेस्टेड सूट, स्लिम फिट सूट और फुल शोल्डर डिजाइन के साथ स्लिम कट 3D वाले कोट पैंट ट्राई कर सकते हैं। वहीं कैजुअल ब्लेजर और स्लिम फिट ब्लेजर पहनना भी पुरुषों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

शर्ट पर दें ध्यान :-  

स्टाइलिंग में चार चांद लगाने के लिए कुछ खास शर्ट का सेलेक्शन पुरुषों के लिए बेस्ट हो सकता है। ऐसे में मैंड्रिन कॉलर वाली कैजुअल शर्ट से लेकर डैनिम स्लिम कैजुअल शर्ट, प्लेन फिट कैजुअल शर्ट, सॉलिड रेगुलर फिट कैजुअल शर्ट और नॉर्मल कॉटन की शर्ट को आप हर ओकेजन पर कैरी कर सकते हैं।

मैचिंग एसेसरीज करें कैरी :-  

कपड़े और जूतों के अलावा कुछ एसेसरीज भी पुरुषों के लुक को एन्हॉन्स करने का काम करती हैं। ऐसे में कंप्लीट लुक हासिल करने के लिए स्टाइलिश वॉच या स्मार्ट वॉच के साथ सनग्लासेस, वॉलेट और बेल्ट कैरी करना ना भूलें. इससे आपका लुक स्मार्ट और डैशिंग नजर आएगा।

जूते चूज करें :-

स्‍टाइलिश और परफेक्ट लुक पाने के लिए जूतों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है। ऐसे में फॉर्मल लुक पाने के लिए आप ब्लैक शूज का सेलेक्शन कर सकते हैं। वहीं ऑफिस या मीटिंग के लिए भी ब्लैक शूज पहनना बेस्ट होता है। इसके अलावा स्टाइलिश दिखने के लिए आप रेड टेप फॉर्मल शूज पहन सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *