बीपीएससी 68वीं मेन परीक्षा 12 मई से होगी शुरू, जानें एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

नई दिल्ली। BPSC 68वीं मेन परीक्षा 12 मई से शुरू होने वाली है। इस भर्ती में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी लंबे समय से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है। बता दें कि एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। जिसकी सहायता से एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। बीपीएससी की 68वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

 

 

इन तारीखों का रखना होगा ख्‍याल

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन मई की तीन तारीखों में किया जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट को 12 मई, 17 मई और 18 मई 2023 की डेट्स का ध्‍यान रखना होगा। क्‍योकि इस परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट इसके बाद इंटरव्यू में शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *