हिमाचल प्रदेश। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मनाली-लेह मार्ग पर बर्फबारी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस और बीआरओ की टीम ने मनाली-लेह मार्ग वाया शिंकुला दर्रा में फंसे चार लोगों को रेस्क्यू किया है। ये लोग शिंकुला दर्रा में बन रही टनल की टेस्टिंग का सामान लेने गए थे और फंस गए। सूचना के बाद लाहौल-स्पीति पुलिस ने एसआई अर्जुन, संजीव, अमित, बोविंदर सिंह तथा डिंपल की एक टीम का गठन किया। जिस्पा से बीआरओ की टीम भी शिंकुला के लिए रवाना हुई। तलाशी अभियान के दौरान सागर शर्मा, नवीन कुमार, रमेश कुमार और सुरेंद्र बीआरओ के कैंप से करीब 27 किमी दूर एक चादर के शेड में पाए गए। पूछताछ में सागर शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार दिन को तीन साथियों के साथ टनल टेस्टिंग और बीआरओ का सामान ढोने के लिए शिंकुला गए थे। शाम को वापस आते समय शिकुंला में गाड़ी बर्फ में फिसलकर एक गड्ढे में फंस गई। उन्होंने गाड़ी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर होने पर वे लौट आए और 12 किमी पैदल चलकर एक शेड में रुक गए। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि सभी लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। पुलिस और बीआरओ ने उन्हें जिस्पा स्थित बीआरओ कैंप में सुरक्षित छोड़ दिया है।