Budget 2024: PMAY के अगले चरण में तीन करोड़ घरों से लखपति दीदी तक, सीतारमण ने बताईं विकास योजनाएं

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को यानी आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. हालांकि यह चुनावी साल है, इसलिए यह सरकार का अंतरिम बजट है और आम बजट जून-जुलाई के महिने में पेश किया जाएगा. वहीं, 2024 के आम चुनाव के बाद सरकार अपने इस विजन को आगे बढ़ाने का काम शुरू करेगी. इस दौरान वित्त मंत्री ने विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर अहम घोषणाएं की है. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर भी कई बड़े ऐलान हैं.

Budget 2024: देश में विकास की योजनाएं

Budget 2024: जिलों में विकास
विकास यात्रा में महत्वाकांक्षी जिलों को शामिल किया जाएगा.

पूर्वोत्तर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पूर्वोत्तर के लिए अहम एलान किए. उन्होंने कहा कि लोगों को भारत की विकास यात्रा का महत्‍वपूर्ण अंग बनाया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
पीएम आवास योजना-ग्रामीण के अगले चरण का एलान करते हुए वित्‍तमंत्री ने कहा कि इसके अंतर्गत तीन करोड़ आवास बनाए जाएंगे. इनमें दो करोड़ आवास आगामी पांच वर्ष में बनने जा रहे हैं.

रूफटॉप सौर ऊर्जा
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी सूर्योदय योजना से जुड़ा बड़ा एलान किया है. उन्‍होंने कहा कि इस योजना पर जल्द काम तेज होगा. वित्‍तमंत्री ने कहा कि इसके माध्‍यम से एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी. 15-18 हजार रुपये की बचत होगी.

Union Budget 2024

Budget 2024: ई-व्हीकल की चार्जिंग
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बड़े पैमाने पर ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की स्थापना होगी. ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के माध्‍यम से वेंडरों को बड़े पैमाने पर रोतगार मिलेगा. 

मध्यमवर्ग के लिए आवास
बजट पेश करने के दौरान वित्‍तमंत्री ने कहा कि मध्यमवर्ग के लिए योजना बनेगी. इससे किराए के घर, बस्ती, अनियमित घरों में रहने वालों के पास नया घर खरीदने या बनाने का मौका रहेगा.

Education

स्वास्थ्य
वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि सरकार मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे का ही उपयोग करते हुए देश में और भी मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जो वर्तमान अस्‍पतालों के परिसर में होंगे.   

Budget 2024: सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा 9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा.

मातृत्व और बाल विकास
उन्‍होंने कहा कि मातृत्‍व और बाल विकास के लिए एक समग्र योजना बनाई जाएगी. आंगनवाड़ी केंद्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही पोषण 2.0 के अमल में तेजी लाई जाएगी. इतना ही नहीं टीकाकरण को भी मजबूत किया जाएगा. 

आयुष्मान भारत
सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को आयुष्‍मान भारत के दायरे में लाया जाएगा.

Budget 2024: कृषि-किसान
वित्‍तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से करीब 38 लाख किसानों को फायदा मिला है. इसके साथ ही 10 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं. वहीं, उपज के बाद होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भी सरकार कई योजनाओं पर काम हो रहा है. हम कृषि उपज होने के बाद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी को भी मजबूत करेंगे. इन योजनाआों से आत्मनिर्भर तेल बीज अभियान को मजबूत किया जाएगा.

Budget 2024

कृषि की नई प्रौद्योगिकी और कृषि बीमा को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं, डेयरी से जुड़े किसानों की भी मदद की जा रही है. इसके लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. मत्स्य संपदा को भी मजबूत किया जा रहा है. इसके अलावा सी-फूड का उत्पादन दोगुना है. मत्स्य संपदा योजना के माध्‍यम से उत्पादकता को 3 से बढ़ाकर 5 टन प्रति हेक्टेयर किया जाएगा. साथ ही रोजगार के 55 लाख नए अवसरों को उत्पन्न किया जाएगा और 5 समेकित एक्वा पार्क बनाए जाएंगे.

लखपति दीदी 
सीतारमण ने कहा कि नौ करोड़ महिलाओं से जुड़े 83 लाख स्वयं सहायता समूहों अहम योगदान रखते हैं. उनकी कामयाबी से 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में मदद मिली है. लखपति दीदी दूसरों के लिए प्रेरणा हैं. हमने फैसला किया है कि लखपति दीदी के लिए लक्ष्य को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया जाएगा.

इसे भी पढ़े:-

Budget 2024: महिलाओं, मध्‍यम वर्ग और रेलवे के लिए खास ऐलान, जानिए

Budget 2024: आयकर स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं, पर पुराने विवाद लिए जाएंगे वापस, इन करदाताओं को होगा लाभ

Education: युवाओं को सशक्‍त कर रही सरकार, शिक्षा के क्षेत्र में वित्‍तमंत्री का ऐलान- देश में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

Budget 2024: विकास का समावेश है अंतरिम बजट’, वित्‍त मंत्री को पीएम मोदी ने दी बधाई  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *