Income Tax : बजट में नौकरीपेशा लोगों को मिली बड़ी राहत, 12 लाख रुपये तक की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्‍स

Income Tax : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर रही है. आम आदमी और मिडिल क्‍लास को समर्पित इस बजट में नौकरी पेशा लोगों को बड़ी रहत दी गई है. दरअसल, अब मिडिल क्‍लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा, जो कि इससे पहले यह 7 लाख रुपये ही था. यानी अब हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसके साथ ही इसमें इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा.

90 लाख करदाताओं को होगा रिटर्न की सुविधा का फायदा

इस बजट में किए गए घोषणा के मुताबिक, टीडीएस और टीसीएस घटाया जाएगा. अब 1 लाख का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन किया गया है. वहीं, किराये पर मिलने वाली छूट भी 2.5 लाख से बढाकर 6 लाख किया जाएगा. साथ ही विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है. जबकि टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा. वहीं, अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा.

टैक्‍सपेयर्स पर भी कोई टैक्‍स नहीं

इसके अलावा, 4 साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा. जबकि दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की जाएगी. अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्‍सपेयर्स पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाएगा. अभी तक यह एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था. टीडीएस की सीमा को 10 लाख कर दिया गया है.

इसे भी पढें:-Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने महिलाओं, SC/ST और पिछड़े वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 2 करोड़ तक का टर्म लोन


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *