Budget Session 2024: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई बजट सत्र की शुरुआत, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां  

Parliament Budget Session 2024: 1 फरवरी 2024 यानी कल वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करेंगी. इस साल चुनाव प्रस्तावित हैं, इसलिए पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश ही किया जाएगा. वहीं, बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के बजट में महिलाओं पर विशेष फोकस होने का संकेत दिया है. बजट सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बताया कि बीते एक दशक में मोदी सरकार ने पहली बार क्या-क्या किया?

Budget Session: भारत के भव्‍य इमारत के चार स्‍तंभ

देश की संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नारीशक्ति का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि ‘सरकार मानती है कि विकसित भारत की भव्य इमारत 4 मजबूत स्तंभों पर खड़ी होगी और ये चार स्‍तंभ युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब है. उन्होंने कहा कि वैश्विक संकटों के बावजूद सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया.

Budget Session: मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियां

  • पहली बार देश में सबसे बड़े समुद्र पुल Atal Setu का निर्माण हुआ है. 
  • भारत में One Nation-One Pension का नियम भी लागू हुआ.
  • पहली बार भारतीय सेना में चीफ ऑफ डिफेंस (Chief Of Defence) की नियुक्‍ति की गई. 
  • 25 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं, जिसे देख अन्य गरीबों में भी विश्वास जागा है.
  • भारत में विदेशी निवेश (FDI) बीते 10 वर्षो में तीन गुना कर बढ़ा है.
  • साल 2014 से पहले देश में 100 स्‍टार्टअप थे, आज इनकी संख्या करीब 1 लाख के पार हो गई है.
  • सरकार ने OROP कानून लागू किया, जिसकी चार दशकों से मांग थी.
  • देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, 10 साल में भारत को टॉप-5 इकोनॉमी में पहुंचा है.
  • निर्यात के मोर्चे पर भी तरक्की हुई है. ये 450 अरब डॉलर से बढ़कर 750 अरब डॉलर हो गया है.
  • आईटीआर फाइल करने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ी है. जो 3.25 करोड़ से 8 करोड़ के पार हो चुकी है.
  • साल 2014 के बाद से 21 करोड़ से अधिक वाहन खरीदे, इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में बड़ा इजाफा हुआ है.
  • डिजिटल इंडिया ने जीवन और बिजनेस दोनों को आसान बनाने का काम किया है. बैंकिंग आसान हुई है.
  • देश में पहली बार सेमी हाई स्पीड ट्रेन Bande Bharat की शुरुआत हुई.
  • भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्यातक बना है. मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़े:Budget 2024: इंदिरा गांधी ने बजट पेश करते वक्‍त क्‍यों संसद में मांगी माफी, जानिए क्‍या है ब्‍लैक बजट  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *