नई दिल्ली। बुलेट ट्रेन का सपना देश में मूर्त रूप लेता जा रहा है। आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई के मध्य बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रगति पर है। इसके अंतर्गत भरूच (गुजरात) में पिलर का काम पूरा नजर आने लगा है।
350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन का परीक्षण किया जाएगा। हवाई जहाज इसी रफ्तार से उड़ान भरते हैं। इस तरह का पहला परीक्षण 2026 में गुजरात के बिलिमोरा और सूरत के बीच होगा, इसके बाद अन्य सेक्शन में परीक्षण किए जाएंगे। अफसरों के मुताबिक ये ट्रेनें स्पेशल ट्रैक पर ही चलेंगी, जिन्हें स्लैब ट्रैक सिस्टम कहा जाता है।