सीबीएसई: ओएमआर शीट पर पेसिंल न चलाएं, पेन से लिखा उत्तर ही होगा मान्य
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की टर्म-1 परीक्षा में ओएमआर शीट पर पेसिंल से उत्तर देना छात्र को मंहगा पड़ सकता है। बोर्ड ने ओएमआर शीट पर पेसिंल का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित किया है। छात्र के पेसिंल का प्रयोग करने पर उसे नकल (अनुचित साधनों का इस्तेमाल) के रुप में माना जाएगा। ऐसा करने पर छात्र के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। ओएमआर शीट पर पेन से लिखे उत्तर को सही माना जाएगा। शीट में नीले या काले पेन से गोले को काला करने के साथ-साथ उत्तर को बॉक्स में भी लिखना होगा। बॉक्स में लिखे गए उत्तर को ही आखिरी माना जाएगा। सीबीएसई ने टर्म-1 परीक्षा को लेकर स्कूलों को छात्रों केलिए ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) शीट समझाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि बोर्ड दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के लिए पहली बार ओएमआर का उपयोग कर रहा है। ऐसे में सभी छात्रों और स्कूलों को ओएमआर शीट केविषय में जानकारी दिया जाना जरुरी है। बोर्ड की ओर से स्कूलों को छात्रों व शिक्षकों के लिए अभ्यास सत्र आयोजित करने के लिए भी कहा गया है। जिससे कि वह ओएमआर शीट को अच्छी तरह से समझ सकें। मालूम हो कि बोर्ड कोरोना महामारी केकारण पहली बार दो चरणों (टर्म-1, टर्म-2) में परीक्षा आयोजित कर रहा है। टर्म-1 की परीक्षा पचास फीसदी पाठ्यक्रम केसाथ नवंबर-दिसंबर में होनी है। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। टर्म-2 की परीक्षा शेष पचास फीसदी पाठ्यक्रम के साथ मार्च-अप्र्रैल में होगी। बोर्ड ने ओएमआर शीट को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की है। बोर्ड ने स्कूलों को ओएमआर की सैंपल कॉपी भी भेजी है। ओएमआर में पहले से ही छात्र का ब्यौरा भरा होगा। छात्र को शीट में प्रश्न पत्र का पेपर कोड़ लिखना होगा।