Uttarakhand: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय को नई कुलपति मिल गई हैं. डॉ. तृप्ता ठाकुर को राज्यपाल एवं कुलाधिपति ले. ज. गुरमीत सिंह द्वारा कुलपति नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थी.डॉ. ठाकुर वर्तमान में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई), फरीदाबाद की महानिदेशक हैं.
नियुक्ति का कार्यकाल तीन वर्ष मान्य
राज्यपाल एवं कुलाधिपति गुरमीत सिंह ने डॉ. तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धारा-9 के अंतर्गत की गई है. डॉ. ठाकुर वर्तमान में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की महानिदेशक हैं. नियुक्ति का कार्यकाल तीन वर्ष या आगामी आदेश तक मान्य रहेगा. इस संबंध में राजभवन, उत्तराखंड से आदेश जारी कर दिया गया है.
प्रशासनिक गड़बड़ियों की शिकायतें
डॉ. ठाकुर को ऐसे समय विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई है, जब पिछले कई वर्षों से यहां अकादमिक और प्रशासनिक गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आती रही हैं. विश्वविद्यालय में अनियमित भर्तियों, वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा प्रणाली की खामियों को लेकर कई बार जांचें बैठ चुकी हैं. छात्रों और कर्मचारियों ने भी समय-समय पर पारदर्शिता की मांग उठाई है.
गौरतलब है कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ों का घोटाला सामने आया है. आरोप है कि विवि के कुछ अफसरों ने लखनऊ की एक कंपनी से साठगांठ कर सरकार को दो करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है.
इसे भी पढ़ें:-अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा का बड़ा खुलासा, एडीएम समेत 4 अफसर भी थे मददगार