सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा की के लिए जल्द जारी करेगा डेटशीट

नई दिल्‍ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड टर्म परीक्षाओं के लिए डेट शीट जल्‍द जारी की जाएगी। यह डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in/ पर जारी की जाएगी। हालांकि सोशल मीडिया और कई मीडिया वेबसाइट पर दिखाई जा रही डेट शीट फर्जी है। इसकी पुष्टि सीबीएसई ने भी की है। माना जा रहा है कि डेट शीट शाम तक जारी की जाएगी। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलेगी, वहीं टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल में किया जाएगा। टर्म 1 में परीक्षार्थियों से केवल बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि टर्म 2 में बहुवैकल्पिक और लिखित दोनों प्रश्न पूछे जाएंगे। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिस अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन टर्म परीक्षाओं के पहले किया जाएगा। अंतिम परिणामों की घोषणा दूसरे सत्र की परीक्षा के बाद ही की जाएगी। बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र को दो भागों में बांटा है, प्रत्येक सत्र में लगभग 50% पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। बोर्ड द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि छोटे विषयों की परीक्षा पहले, जबकि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट की होगी और इसे 10:30 के बजाय 11:30 से शुरू की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 से 20 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *