केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को देगी 15 लाख रूपये, जानें आवेदन का तरीका

नई दिल्‍ली। किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार का प्रयास लगातार जारी है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसमें एक योजना है ‘पीएम किसान एफपीओ योजना’। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश भर के किसानों को नए कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। पीएम किसान एफपीओ स्कीम का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बना कर, उन्हें आर्थिक संकट से राहत दिलाना है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मिल कर एक संगठन या कंपनी गठित (FPO) करनी होगी, जिसमें कम से कम 11 किसान होने चाहिए। इस योजना का लाभ पीएम किसान के लाभार्थियों को ही मिलेगा। इसके जरिए किसानों को खेती से जुड़े उपकरणों या फर्टिलाइजर्स, दवाओं और बीज जैसी चीजें खरीदने में सहूलियत मिलेगी। जानकारी के अनुसार सरकार 2023-24 तक 10 हजार एफपीओ का गठन करने का लक्ष्य है। तो चलिए जानते हैं सरकार की इस स्कीम का कैसे ले सकते हैं लाभ…

इस तरह करें अप्‍लाई-
1. पीएम किसान एफपीओ योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।
2. इसके लिए उन्‍हें ई-नाम पोर्टल (e-NAM Portal) www.enam.gov.in पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।
3. इसके अलावा किसान ई-नाम मोबाइल ऐप के जरिये भी एफपीओ का रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।
4. आप चाहें तो नजदीकी ई-नाम मंडी जाकर भी रिजस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट की आवश्‍यकता
रजिस्‍ट्रेशन के लिए एफपीओ के प्रबंध निदेशक (MD) या मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) या प्रबंधक (Manager) का नाम, पता, ई-मेल आईडी और कॉन्‍टेक्‍ट नंबर उपलब्‍ध कराना होगा। साथ ही इनसे संबंधित दस्‍तावेज देने होंगे। इसके अलावा एफपीओ के शीर्ष अधिकारी की बैंक डिटेल्‍स भी उपलब्‍ध करानी होंगी। इनमें बैंक का नाम, ब्रांच, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *