Champions Trophy: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतते ही क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुका है. टीम इंडिया की अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. दरअसल, रोहित ने कप्तान रहते हुए बैक टू बैक साल में 2 ICC ट्रॉफी जीतने का बड़ा कारनामा किया और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए.
बता दें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
4-4 ICC ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में अपनी चौथी ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. साथ ही दोनों खिलाड़ी सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. ऐसे में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के नाम अब 4-4 ICC ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
रोहित-विराट ने छुआ बड़ा मुकाम
भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 2 बार T20 वर्ल्ड कप (2007 और 2024) और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी (2013 और 2025) का खिताब अपने नाम किया. जबकि विराट कोहली ने 2011 में वर्ल्ड कप, 2024 में T20 वर्ल्ड कप और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी (2013, 2025) अपने नाम की. ऐसे में रोहित और विराट की जोड़ी भारत की पहली ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसके नाम 4 ICC ट्रॉफी हैं. हालांकि इससे पहले दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ही 4 या उससे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने में सफल रहे थे.
सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
5 ICC ट्रॉफी (1 खिलाड़ी)
- रिकी पोंटिंग (वर्ल्ड कप – 1999, 2003, 2007, चैंपियंस ट्रॉफी – 2006, 2009)
4 ICC ट्रॉफी (10 खिलाड़ी – 8 ऑस्ट्रेलियाई, 2 भारतीय)
- ग्लेन मैक्ग्रा:- (वर्ल्ड कप – 1999, 2003, 2007, चैंपियंस ट्रॉफी 2006)
- एडम गिलक्रिस्ट:- (वर्ल्ड कप – 1999, 2003, 2007, चैंपियंस ट्रॉफी 2006)
- शेन वॉटसन:- (वर्ल्ड कप – 2007, 2015, चैंपियंस ट्रॉफी – 2006, 2009)
- मिचेल जॉनसन:- (वर्ल्ड कप – 2007, 2015, चैंपियंस ट्रॉफी – 2006, 2009)
- पैट कमिंस:- (वर्ल्ड कप – 2015, 2023, T20 वर्ल्ड कप 2021, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023)
- मिचेल स्टार्क:- (वर्ल्ड कप – 2015, 2023, T20 वर्ल्ड कप 2021, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023)
- जोश हेजलवुड:- (वर्ल्ड कप – 2015, 2023, T20 वर्ल्ड कप 2021, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023)
- स्टीव स्मिथ:- (वर्ल्ड कप – 2015, 2023, T20 वर्ल्ड कप 2021, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023)
- रोहित शर्मा:- (T20 वर्ल्ड कप – 2007, T20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2013, 2025)
- विराट कोहली:- (वर्ल्ड कप – 2011, T20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2013, 2025)
इसे भी पढें:-संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, सदन में मणिपुर का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री सीतारमण