नई दिल्ली। इस साल चारधाम यात्रा मई महीने से शुर हो रही है। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्री हेलीकॉप्टर सेवा का भी लाभ लेते हैं। लेकिन कई बार दुर्भाग्यवश यात्रा के दौरान हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे में यात्रा से पहले सतर्कता बरतते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को 2023 के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा तीर्थ यात्रा कराने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों और संबंधित श्राइन बोर्डों या जिला प्रशासन के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अमरनाथजी, केदरनाथ जी, मां वैष्णोदेवी चार धाम, माता मछैल, मणि महेश आदि धार्मिक तीर्थों के लिए हर साल हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाती है। ये सेवा कई हेलीकॉप्टर एनएसओपी धारकों द्वारा संबंधित श्राइन बोर्डों और जिला प्रशासनों के सन्वय से संचालित की जाती हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि इन तीर्थ स्थानों, मंदिरों में से अधिकांश मंदिर पहाड़ियों में स्थित हैं। जहां मौसम अचानक बदलता है। ऐसी स्थितियों में यहां हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाती है। कई बार ये बेहद खतरनाक भी होता है।
हेलीपैड पर लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे:-
सर्कुलर में हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए जो दिशानिर्देश दिए गए हैं उनमें हेलीपैड सुरक्षा क्षेत्र के साथ-साथ टेक-ऑफ और एप्रोच फ़नल को कवर करते हुए हेलीपैड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि बिजली आउटेज के कारण डेटा के किसी भी नुकसान को कम करने के लिए स्टैंडबाय बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही रिकॉर्ड किए गए डेटा को न्यूनतम 14 दिनों की अवधि के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए।
इन दिशा निर्देशों में आगे एआईआरएस के बारे में भी बताया गया है। इसमें कहा गया है कि तीर्थयात्रा में प्रयोग किए जाने वाले हेलीकॉप्टर में एयरबोर्न इमेज रिकॉर्डिंग सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है। सर्कुलर में आगे कहा गया है कि इसके जरिए रिकॉर्ड किए गए डेटा को कम से कम 14 दिनों की अवधि के लिए सेव करके रखा जाना चाहिए। सभी हेलीकॉप्टर एआईआरएस के साथ ही 2023 के तीर्थयात्रा के लिए सक्रिय किए जाएंगे। ये दिशानिर्देश श्री केदारनाथ यात्रा, चारधाम यात्रा, श्री अमरनाथ यात्रा, माता मचैल यात्रा, मणि महेश यात्रा, माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए हैं।
बता दें कि, 18 अक्टूबर, 2022 को गरुड़ चट्टी के पास बेस स्टेशन पर पहुंचने से पहले केदारनाथ मंदिर से तीर्थयात्रियों को वापस लाते समय एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। उस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।