चारधाम यात्रा: ई-पास पंजीकरण व्यवस्था का सरलीकरण करेगी सरकार
उत्तराखंड। चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों को ई-पास के लिए पंजीकरण व्यवस्था का सरकार सरलीकरण करेगी। जिसमें ई-पास धारक यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण की बाध्यता में छूट मिल सकती है। इसके अलावा चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही सरकार हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिवालय में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को स्मार्ट सिटी के साथ देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा रहा है। दोनों पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए दस्तावेज समान हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए देवस्थानम बोर्ड पोर्टल से ई-पास धारक यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण की बाध्यता को एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) से हटाया जाए। चारधामों के चैकप्वाइंट पर ई-पास की चैकिंग के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की जाए। देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल ई-पास पंजीकरण के लिए एक फोन नंबर, एक बुकिंग और एक आधार कार्ड की व्यवस्था की जाए। चारधामों की वास्तविक क्षमता का आंकलन कर वीडियोग्राफी शासन को दी जाए। यात्रियों की प्रतिदिन संख्या बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में जल्द ही याचिका दायर की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ई-पास जारी करने, चैकिंग व्यवस्था का शीघ्र सरलीकरण किया जाए। बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, देवस्थानम बोर्ड के सीइओ रविनाथ रमन, सचिव आपदा एसए मुरुगेशन, सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल, यूकाडा की सीईओ स्वाति भदौरिया के अलावा चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिले के डीएम व एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक में भाग लिया।