उत्तर प्रदेश। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चला पलायन, धर्मांतरण, हिंदू-मुस्लिम, जिन्ना, पाकिस्तान जैसे मुद्दे अवध आते-आते थकते हुए नजर आ रहे हैं। अवध क्षेत्र के बाकी इलाकों और पूर्वांचल में इस समय जो सबसे बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है, वह छुट्टा पशुओं का। छुट्टा जानवर लोगों की परेशानी का कारण बना हुए हैं।
सड़क से लेकर खेत तक छुट्टा जानवर आपको हर कहीं मिल जाएंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथोंहाथ लिया है। विपक्षी दल इस मुद्दे को आम ग्रामीणों तक सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के रूप में पेश करने में जुट गए हैं।
हालांकि आवारा पशुओं की इस समस्या के बीच छत्तीसगढ़ के गोबर की चर्चा ने पूरे यूपी में जोर पकड़ लिया है। चाहे पीएम मोदी हो या फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हर कोई छत्तीसगढ़ की इस योजना की चर्चा करते हुए नजर आ रहा है।