चिराग पासवान ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

बिहार। लोक जनशक्ति पार्टी या लोजपा (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने इस महीने आयोजित होने वाले विधानसभा उप चुनावों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। एक प्रेस वार्ता में पासवान ने दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिए भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में लोजपा की ओर से अंजू देवी खड़ी होंगी और तारापुर से चंदन सिंह प्रत्याशी होंगे। दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का एलान करते हुए पासवान ने कहा कि यहां मिलन रघुनाथ गोरत लोजपा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। प्रेस वार्ता में चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी के नए नाम में मेरे पिता का नाम (राम विलास पासवान) होगा। इससे पार्टी में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। हम अपने नेता की ऊर्जा को और आगे ले जाएंगे। उन्होंने चुनाव चिह्न हेलिकॉप्टर के साथ पार्टी को नया नाम आवंटित करने के लिए निर्वाचन आयोग को भी धन्यवाद कहा। निर्वाचन आयोग ने अंतरिम मानक के तौर पर मंगलवार को चिराग पासवाल और पशुपति कुमार पारस के गुटों को नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किए थे। इससे पहले आयोग ने पिछले कई दिनों से दोनों की नेताओं (चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस) पर ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ नाम या इसके चिह्न ‘बंगला’ के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी थी। पासवान और पारस को अलग-अलग लिखे गए पत्रों में निर्वाचन समिति ने कहा कि इसने ‘लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)’ नाम और चुनाव चिह्न हेलिकॉप्टर चिराग पासवान के गुट को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *