नई दिल्ली। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर संकट के बादल छा गए हैं। कैरेबियाई टीम को व्हाइट बाल सीरीज के लिए भारत आना है। छह मैचों के लिए 6 से 20 फरवरी के बीच छह जगहों पर आयोजन होने हैं जिसमें पहला वनडे मैच अहमदाबाद में, उसके बाद जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजन होना है। देश में महामारी की तीसरी लहर और तेजी से बढ़ते मामलों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वैन्यू को कम करने पर विचार कर सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआइ के अधिकारी कह रहे हैं कि छह मैचों की सीरीज को लेकर प्लानिंग रही है और अभी तक किसी भी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है कि वह सीमित वेन्यू पर पूरी सीरीज खेलने के विचार के लिए तैयार है। सीडब्ल्यूआइ प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा कि इस तरह के बदलाव का अनुरोध अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है, लेकिन हमे हेल्थ प्रोटोकाल के मद्देनजर स्थानीय बोर्डों द्वारा इस तरह फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्टइंडीज की टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचने वाली है और 3 फरवरी तक आइसोलेशन पीरियड से गुजरना है।