कूलर भी दे सकता है एसी जैसी ठंडी हवा, करें ये काम

काम की खबर। गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले दस बार सोचना पड़ता है, क्योंकि चिलचिलती धूप और लू जैसी दिक्कतें लोगों को झेलनी पड़ती है। हालांकि, कई कामों के लिए घर के बड़ों या छोटों को बाहर जाना ही पड़ता है। वहीं, गर्मी का कहर तो घर के अंदर भी नजर आता है। तपती दीवारें कमरे के तापमान को और बढ़ा देती है, जिससे कमरे में और ज्यादा गर्मी लगती है। ऐसे में लोग कूलर चलाते हैं और एसी से इसलिए दूरी बनाते हुए नजर आते हैं क्योंकि इससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बातों का ध्यान रखकर आपका कूलर भी एसी जैसी ठंडी हवा दे सकता है? शायद नहीं, मगर ऐसा हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

कूलिंग पैड

-अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर ठंडी हवा करें, तो आपको इसके कूलिंग पैड का ध्यान रखना होगा। ध्यान रखें कि कूलिंग पैड ठीक से लगे हों और आवश्‍यकता पड़ने पर इन्हें बदलते रहें। अगर ये खराब हो जाते हैं, तो कूलर ठंडी हवा नहीं कर पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कूलिंग पैड भीगते हैं तभी कूलर ठंडी हवा देता है।

-यदि आप चाहें तो कूलर के इन कूलिंग पैड को सिंगल की जगह डबल करके भी लगा सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने से कूलर पहले के मुकाबले पानी ज्यादा खर्च होता है। लेकिन ऐसा करने से कूलर की हवा दोगुनी ठंडी हो सकती है।

ठंडा पानी और बर्फ डालें :-

यदि आप कूलर चलाते हैं, तो इसमें हमेशा ठंडा पानी ही डालें। जबकि आप चाहें तो ठंडे पानी की जगह कूलर में बर्फ भी डाल सकते हैं, क्योंकि आजकल ऐसे रूम कूलर आते हैं जिनमें बर्फ भी डलती है और ये कमरे को बहुत अच्छी तरह ठंडा कर सकते हैं।

पाइप का रखें ध्यान :-

कूलर में पाइप का अहम रोल होता है, क्योंकि यही मोटर की मदद से पानी को ऊपर ले जाकर कूलिंग पैड तक पहुंचाता है। ऐसे में यदि पाइप मुड़ जाएं, खराब हो जाएं या फिर इनमें गंदगी इकट्ठा हो जाए, तो फिर कूलर कूलिंग करना बंद कर देता है। इसलिए इन बातो का ध्यान रखें, ताकि कूलर ठंडी हवा कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *