नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की मान्यता को लेकर भारत की जवाबी कार्रवाई के आगे आखिरकार ब्रिटेन को झुकना पड़ा है। भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस ने कहा कि भारत में कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके किसी भी भारतीय यात्री को 11 अक्टूबर से उनके देश में क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा। ब्रिटेन सरकार ने लेकर नए नियम तैयार कर लिए हैं। नियम 11 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे। कोविशील्ड या ब्रिटेन में मान्यता प्राप्त वैक्सीन के सभी डोज ले चुके भारतीयों यात्रियों को यूके में सिर्फ वैक्सीन सर्टिफिकेट ही दिखाना होगा।