स्पोर्ट्स। कोलकाता ने आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान को 86 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम ने चौथे स्थान के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 85 रन ही ऑलआउट हो गई। कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने सर्वाधिक चार और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट झटके। इस जीत के साथ कोलकाता के अंकतालिका में 14 अंक हो गए हैं। केकेआर का नेट रन रेट +0.587 है। कोलकाता की जीत से पंजाब और राजस्थान का सफर खत्म हो गया। वहीं, मुंबई की राह मुश्किल हो गई है। अगर मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल (56) और वेंकटेश अय्यर (38) बीच 79 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा इयोन मॉर्गन 13 और दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोलकाता के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। कोलकाता के गेंदबाजों के आगे संजू सैमसन की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर चुके थे और 35 रन के अंदर राजस्थान के सात विकेट गिर चुके थे। यह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर सात विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम था। 2017 में केकेआर के खिलाफ उसके सात विकेट 42 रन पर गिरे थे। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से मावी और फर्ग्यूसन के अलावा शाकिब और चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। राजस्थान ने यह मैच हारकर सिर्फ अपना ही नहीं पंजाब का बोरिया बिस्तर भी बांध दिया है। वहीं, मुंबई को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। मुंबई को हैदराबाद को कम से कम 170 रन से हराना होगा। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए वह नहीं पहुंच पाएंगे।