टेक्नोलॉजी। घरेलू कंपनी Crossbeats ने Crossbeats Ignite Spectra Max स्मार्टवॉच और Crossbeats Opera TWS लॉन्च किया है। Crossbeats Ignite Spectra Max में 1.81 इंच की अलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। Opera ईयरबड्स के साथ 60 घंटे की लंबी बैटरी दी गई है और बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है। इसमें ClearCommTM का डुअल माइक्रोफोन है। Crossbeats Ignite Spectra Max की कीमत 3,999 रुपये है और वहीं Crossbeats Opera की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है।
Crossbeats Ignite Spectra Max:-
Ignite Spectra Max के साथ हाई ग्रेड एल्यूमीनियम मेटल बॉडी है। इस वॉच को ब्लैक, रोज और ब्लू कलर मे खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 250+ वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1.81 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के साथ बेस्ट कलर के लिए RealHueTM का भी सपोर्ट है। साथ ही इसमें 150+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसमें AI हेल्थ सेंसर भी हैं। साथ ही इन बिल्ट गेम के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
इस बड्स को काफी स्लिक बनाया गया है और इसे सिंगल कलर ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें v5.2 दी गई है। इसमें डुअल HD MEMS माइक है। इसमें AI के साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन भी है। बेस्ट गेमिंग एक्सपेरियंस के लिए इस बड्स के साथ लो लैटेंसी मोड भी मिलता है।
Crossbeats Opera के साथ 13mm का ग्रेफिन ड्राइवर है और बास बूस्ट भी है। Crossbeats Opera के साथ एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। Crossbeats Opera में का कुल वजन 4 ग्राम है और इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 60 घंटे के वॉयस कॉल का दावा है। इसमें टाईप-सी पोर्ट है।