नई दिल्ली। भारत सरकार अब क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बंदरगाहों पर भारी निवेश करने की योजना रही है। उसका मानना है कि अगले 10 वर्षों में भारत आने वाले क्रूज पर्यटक मौजूदा 4 लाख से दस गुना तक बढ़ सकते हैं। सरकार का मानना है कि महज 650-700 करोड़ रुपए के निवेश से देश में 35000 करोड़ रुपए तक की विदेशी मुद्रा कमाई जा सकेगी। फिलहाल सरकार ने मडगांव, चेन्नई, विशाखापत्तनम, मैंगलोर, मुंबई और कोचीन बंदरगाहों का चयन क्रूज़ पर्यटन के लिए किया है। हालांकि इन सभी जगह अच्छे आधुनिक बंदरगाह मौजूद है लेकिन सरकार की योजना मैंगलोर के अलावा अन्य सभी जगह पर नए बंदरगाह टर्मिनल बनाने की है।
इनमें मुंबई में 353 करोड रुपए की लागत से नया टर्मिनल बनेगा तो मडगांव में 183 करोड रुपए की लागत से। विशाखापत्तनम में नया टर्मिनल बनाने की लागत लगभग 85 करोड़ रुपए आएगी तो चेन्नई और कोचीन में नए टर्मिनल की लागत महज 20 से 30 करोड़ रुपए ही पड़ेगी।