ब्यूटी टिप्स। आजकल कर्ली बालों का फैशन खूब चलन में है। कुछ लड़कियों के बाल नेचुरली कर्ली होते हैं जो बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन कुछ लड़कियां जिनके बाल स्ट्रेट होते हैं उन्हें कर्ली बालों के लिए पार्लर या महंगे इलेक्ट्रॉनिक हेयर स्टाइलिंग टूल्स का सहारा लेना पड़ता है।
इलेक्ट्रॉनिक हेयर स्टाइलिंग टूल्स जैसे कर्लिंग रॉड आसानी से बालों को मन चाहे कर्ल तो दे सकती है, लेकिन साथ ही ये बालों को बुरी तरह डैमेज और खराब कर सकती है। बालों पर हिट का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ रुक सकती है और बाल रूखे बेजान और ड्राई हो जाते हैं। इसीलिए आप ऐसे तरीके अपना सकती हैं जिससे हर रोज बाल भी कर्ल हो जाएंगे और बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। आइए जानते हैं, कैसे बालों को नेचुरली कर्ल कर सकते हैं-
बालों को नेचुरली कर्ल करने के लिए आसान टिप्स :
बालों का जूड़ा बना लें :-
अगर आप बालों को नेचुरली सॉफ्ट, लंबे या बीची वेव्स देना चाहती हैं तो एक रात पहले बालों को अच्छे से शैंपू और कंडीशनर करने के बाद हल्के गीले बालों का जूड़ा या चोटी बनाकर रातभर के लिए छोड़ दें, सुबह तक बाल बिची वेव्स जैसे कर्ल होजाएंगे जो बेहद खूबसूरत लगते हैं।
कोल्ड रोलर्स का करें इस्तेमाल:-
कोल्ड रोलर्स किसी भी कॉस्मेटिक दुकान पर आसानी से मिल जाते हैं, अगर आपको कर्ली बाल चाहिए तो कोल्ड रोलर्स की मदद ले सकती हैं। कोल्ड रोलर को इस्तेमाल करना काफी आसान है,आपको केवल बालों को हल्का गीला करना है और उनमें रोलर्स को पिन की मदद से लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ देना है।
हैडबैंड से करें वेवी कर्ल्स:-
बालों को कर्ल करने के लिए एक कपड़े का हैडबैंड लेकर अपने सिर पर लगा लें और बालों को हल्का गीला करके बालों के छोटे-छोटे सेक्शन हैडबैंड पर लपेट लें। सारे बालों को हैडबैंड पर लपेटने के बाद रातभर के लिए छोड़ दें। इससे आसानी से बाल कर्ल हो जाएंगे।