नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को पांचवीं लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए। अब तक जिन छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है, उनके लिए दाखिले का बुधवार को अंतिम अवसर है। इस कटऑफ के बाद सीटें बचने पर ही स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। मंगलवार को कुछ कॉलेजों में खासकर बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स व इकनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले हुए। बीएमएस, बीबीई, बीबीए के दाखिले शुरू होने के कारण इन कोर्सेज की सीटें कई कॉलेजों में खाली हो रही हैं। पांचवीं कटऑफ के पहले दिन ज्यादा दाखिले उन्हीं ने लिए, जिन्होंने चौथी कटऑफ में दाखिला रद कराया था। बदल रहेे हैं। इस कारण से दाखिले में स्थायित्व नहीं आ पा रहा है। कॉलेज प्रिंसिपल कहते हैं कि सामान्य श्रेणी की बेहद कम सीटें ही हैं, जो भी सीटें है वह आरक्षित श्रेणी के लिए ही हैं। कई कॉलेजों में कुछ कोर्सेज में सामान्य श्रेणी के लिए यदि दाखिले का चांस है तो वह दाखिले रद कराने पर ही बना है। कुछ कॉलेज प्राचार्यों का कहना है कि इस कटऑफ के बाद भी सामान्य व आरक्षित श्रेणी के लिए कुछ कोर्सेज में दाखिले का अवसर रहेगा। सीटों की सही स्थिति का पता इस कटऑफ की फीस जमा कराने के बाद ही पता चल सकेगा। कई कॉलेजों की इकनॉमिक्स व बीकॉम की अब भी हाई कटऑफ है, इसलिए सीटें नहीं भर रही हैं। वहीं कॉलेजों को ईडब्लयूएस, कश्मीरी विस्थापित, पीडब्लयूडी की सीटें भरने में दिक्कत आ रही है। इन श्रेणियों की कटऑफ में कम ही गिरावट की गई है। इसके बाद कम ही छात्र दाखिला ले रहे हैं।