डीडीएमए की आज होगी बैठक, येलो अलर्ट हुआ जारी

नई दिल्ली। कोरोना के दिनोंदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन (ग्रेप) का पहला लेवल यानी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक भी होनी है। यह बैठक कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए क्या किया जाए और कैसे मामले बढ़ने पर कदम उठाए जाएं, उसको लेकर होनी है जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें दिल्ली सरकार के अधिकारियों समेत एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के कई सदस्य भी मौजूद रहेंगे। डीडीएमए की इस बैठक में कई जरूरी फैसले भी हो सकते हैं।

ग्रेप का येलो अलर्ट लागू होते ही मेट्रो आज से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चल रही है। आज जब मेट्रो यात्री स्टेशन पहुंचे तो उन्हें इस व्यवस्था का पता चला। उनका कहना है कि सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। लोगों की भलाई के लिए है और लोगों को इन नियमों का पालन करना ही चाहिए। डीटीसी की एक बस मार्शल ने कहा कि आज से बसें भी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चल रही हैं और आगे कहा कि हमारा मुख्य मकसद बस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाना और कोरोना नियमों का पालन कराना ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *