defence syatem: भारतीय सेना ने पुंछ के सामने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में तत्थापानी क्षेत्र में 2-3 बंकरों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना और नागरिकों को यही से पाकिस्तान निशाना बना रहा था। पाकिस्तानी बंकरों की तबाही का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ तीन बंकरों को उड़ाया गया है, जहां से धुएं के गुबार निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ को किया गया नाकाम
इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम किया। बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर शुक्रवार तड़के एक पोस्ट में कहा, “बीएसएफ ने 8 मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया।” घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान के हर पैंतरे को भारत दे रहा करारा जवाब
भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान जहां नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर भारतीय सेना के साथ नागरिकों को भी निशाना बना रहा है, तो वहीं ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश में लगा है। पाकिस्तान के हर पैंतरे का भारत करारा जवाब दे रहा है। पाकिस्तान ने बीती रात 50 से ज्यादा ड्रोन हमले किए और 100 से ज्यादा मिसाइलें छोड़ीं, लेकिन सभी नाकाम हो गए।
इसे भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा, अफसरों की रदद हो सकती हैं छुटि्टयां, ट्रेनों में बढ़ेगा RPF एस्कॉर्ट