दिल्ली एम्स की पुरानी ओपीडी में संचालित होगा इमरजेंसी वार्ड
नई दिल्ली। दिल्ली एम्स की पुरानी ओपीडी में अब इमरजेंसी वार्ड संचालित होगा। वहीं एम्स के ट्रामा सेंटर में पहले की तरह इमरजेंसी सेवा भी जारी रहेगी। एम्स प्रबंधन ने फैसला लिया है कि गुरुवार से नई व्यवस्था लागू होगी। इसके तहत जिन मरीजों को एम्स के ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी वार्ड में जाना है उन्हें अब सीधे ट्रामा सेंटर ले जाया जा सकता है। कोरोना महामारी के कारण एम्स के ट्रामा सेंटर को संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया था। इसके चलते ट्रामा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड को एम्स की पुरानी ओपीडी में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन अब वापस से व्यवस्थाएं पहले की तरह हो रही हैं। पुरानी ओपीडी में संचालित ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी सेवाओं को वापस ट्रामा सेंटर में ही शुरू किया जाएगा। वहीं पुरानी ओपीडी का इस्तेमाल एम्स के मुख्य परिसर में स्थित इमरजेंसी वार्ड के लिए किया जा सकेगा। यह सेवा शुरू होने के बाद एम्स के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। प्रबंधन के अनुसार नई ओपीडी ब्लॉक शुरू होने के बाद पुरानी ओपीडी परिसर खाली पड़ा था जिसका इस्तेमाल कोरोना महामारी के दौरान ट्रामा सेंटर की चिकित्सीय सेवाओं के लिए किया गया था, लेकिन अब स्थिति पहले जैसी नहीं है। ऐसे में एम्स के ट्रामा सेंटर को पहले की तरह सभी सुविधाओं के साथ शुरू किया जा रहा है। प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि नई व्यवस्था शुरू करने के लिए मंगलवार से ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए सामान भेजना शुरू कर दिया है। इमरजेंसी वार्ड आने वाले मरीजों के लिए इस व्यवस्था से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।