दिल्‍ली की गद्दी पर किसका होगा राज, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला होगा आज  

Delhi CM News: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सस्पेंस से आज पर्दा उठने वाला है. भाजपा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने वाली है. बीजेपी विधायक दल के बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जाना है, जो कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वहीं, नए मुख्यमंत्री के नाम तय होने के बाद 20 फरवरी को दिल्‍ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण होगा.

दूसरी बार शपथ ग्रहण का समय बदला

वहीं, दिल्‍ली के सीएम के शपथ ग्रहण के समय में दोबारा बदलाव किया गया है. अब शपथ ग्रहण शुक्रवार (20 फरवरी) की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर होगा. हालांकि इससे पहले शुरुआत में 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे समारोह का समय तय किया था, जिसे बदलकर सुबह 11.00 बजे कर दिया गया था. अब दूसरी बार शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया है.

दिल्ली बीजेपी ने नया पोस्टर रिलीज किया

वहीं, दिल्‍ली में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले बीजेपी ने एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें लिखा है-‘दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे. आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें!’

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज दिल्‍ली के सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

इसे भी पढें:-CT 2025: ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *