नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में आरोपी मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। सीबीआई ने जो मामला दर्ज किया है उसमें मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने 14 दिन तक बढ़ा दिया है। यानी कि अब मनीष सिसोदिया 17 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था। दरअसल CBI ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग किया। CBI ने कहा कि जांच अभी अहम मोड़ पर है, ऐसे में आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखा जाए।