जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर व लद्दाख से अरुणाचल और जैसलमेर से अंडमान निकोबार तक सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को पहले से बेहतर किया गया है। यह बदलाव सामरिक दृष्टि से हमारी क्षमताओं को विस्तार दे रहा है। ढांचागत विकास के साथ सैनिकों को दी जा रही सुविधाएं भी बढ़ी हैं। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे राजोरी के नौशेरा में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री ने सैनिकों को संबोधन में ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता के जयकारों के साथ सरहद पर तैनात जवानों में और जोश भर दिया। नौशेरा ब्रिगेड मुख्यालय में करीब चार घंटे रहे पीएम मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति दीपावली परिवार के साथ मनाता है और मैं भी अपने परिवार यानि आप लोगों के बीच मौजूद हूं। आपके लिए पूरे देश की ओर से शुभकामनाएं लेकर आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौशेरा में सेना के जवानों के साथ दो वर्ष में दूसरी बारी दिवाली मनाई। वीरवार को नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भारत अपनी क्षमताओं और संसाधनों को लेकर सतर्क है। आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए अब रक्षा बजट का 65 फीसदी हिस्सा देश में ही निर्माण पर खर्च हो रहा है। 200 उत्पादों की सूची यह बदलाव दर्शाती है। रक्षा जरूरतों के यह उत्पाद देश में ही बन रहे हैं और यहीं से इनकी खरीद होने वाली है।