उत्तराखंड। आज से पंच दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। उत्तराखंड में धनतेरस पर खरीदारी से बाजारों में लक्ष्मी की बरसात होने की उम्मीद है। ग्राहकों के इंतजार में बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, सराफा और सजावटी सामान का बाजार तैयार है। परंपरा निभाने के लिए जमकर खरीदारी होगी। व्यापारियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे, झूमर और रंगीन लाइटें लगाकर दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया है। एक दिन पहले ही बाजार में लोगों की भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। देहरादून में हालांकि भीड़ कुछ कम नजर आई, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि मंगलवार को बाजार में धनवर्षा होगी। वैसे तो करवाचौथ से पहले ही बाजार में रौनक होने लगी थी। लोगों ने दुकानों को सजाना शुरू कर दिया था, लेकिन दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार गर्म हो गया है। पंच दीपोत्सव के तहत मंगलवार को धनतेरस है। इसके लिए शहर के विभिन्न बाजारों में सराफा, बर्तन, कपड़े, साज सज्जा, इलेक्ट्राॅनिक के सामानों आदि के दुकानदारों ने दुकानों को सजा दिया है। ऑटोमोबाइल बाजार में भी धनतेरस को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके अलावा चांदी के बर्तनों की भी काफी मांग है। रुड़की में नवल्टी स्टोर के मालिक अचल सेठी ने बताया कि इस बार उम्मीद के अनुसार बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। दो साल बाद स्वतंत्र तौर पर निकलने की अनुमति मिलने के चलते लोग कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखकर कारोबारी भी खुश हैं।