धौलाधार सेंक्चुरी में दिखे भूरे भालू, लाल लोमड़ी और हिमालयन थार

हिमाचल प्रदेश। कम संख्या में पाए जाने वाले भूरा भालू, लाल लोमड़ी, थार और घोरल धौलाधार सेंक्चुरी एरिया में देखे गए हैं। विभाग ने जो ट्रैप कैमरे लगाए थे, उनमें ये जानवर विचरण करते सामने आए हैं। ये सभी जानवर हिमालयन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में ही पाए जाते हैं। धौलाधार सेंक्चुरी में इनका होना अच्छा संकेत है। इससे इन जानवरों का संरक्षण कर इनकी संख्या बढ़ाने पर काम किया जा सकता है। वन्य जीव विभाग और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून की टीम ने जुलाई में 982 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जानवरों की गणना करने का अभियान शुरू किया था। इसके तहत शानाल, भंगाल, थमरसर और लोलर क्षेत्र में लगभग 40 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। टीम अभी भी इन्हीं क्षेत्रों में है। गणना के बाद इनका विश्लेषण किया जाएगा। वन्य जीव विभाग हमीरपुर के डीएफओ राहुल एम रोहणे ने बताया कि धौलाधार में विलुप्त हो रही वन्य जीवों प्रजातियों की तस्वीरें कैद की हैं। इनमें भूरा भालू, लाल लोमड़ी शामिल हैं। सितंबर में टीम यहां आई थी। उसी दौरान इन प्रजातियों का पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *