एस्ट्रोलॉजी। इस वर्ष बसंत पंचमी 26 जनवरी को है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना होती हैं ताकि शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिले। कला और संगीत में महारथ हासिल हो। मां सरस्वती अपने हाथों में वीणा और पुस्तक दोनों ही धारण करती हैं। ये दोनों ज्ञान और संगीत के प्रतीक है। बसंत पंचमी वाले दिन जब आप माता सरस्वती की पूजा करते हैं या पढ़ाई-लिखाई करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि मां सरस्वती आप पर प्रसन्न हों। वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी, जिससे शिक्षा, ज्ञान, कला और संगीत के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उनके आशीष से सफलता मिलनी आसन हो जाएगी।
माता सरस्वती को प्रसन्न करने के उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते है कि मां सरस्वती वाणी और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनकी कृपा जिस पर हो जाती है, वह अपने जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करता है। मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए आप कुछ आसान उपाय कर सकते हैं, उसके साथ मेहनत करनी भी जरूरी है।
- सफलता के लिए सरस्वती मंत्र :-
बसंत पंचमी के दिन आप सरस्वती माता की पूजा के समयॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नम: या ऐं महासरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें। आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। - शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए मंत्र :-
मां सरस्वती के गायत्री मंत्रॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात्.का जाप करने से शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
3.श्वेत पुष्प करें अर्पित :-
बसंत पंचमी के दिन आप मां सरस्वती को श्वेत कमल पुष्प अर्पित करें। उनको कमल पुष्प अति प्रिय है। इससे वे प्रसन्न होंगी और आपको आशीर्वाद देंगी।
- पीला चंदन करें अर्पित :-
बसंत पंचमी के दिन आप जब मा सरस्वती की पूजा करें तो उनको पीला चंदन या केसर उनकी चरणों में अर्पित करें। पूजा के बाद उसे अपने पास रख लें। जब भी आपको कोई विशेष कार्य करना है तो उसका तिलक लगाकर कार्य के लिए जाएं, आपको सफलता प्राप्त होगी।
5. स्टडी टेबल की सही दिशा :-
यदि आप शिक्षा प्रतियोगिता या करियर में सफलता चाहते हैं तो अपने स्टडी टेबल को इस तरह से रखें कि उसके आगे काफी मात्रा में खाली जगह हो और आप जहां बैठें, उसके पीछे दीवार हो। आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रहे। वास्तु के अनुसार ऐसे पढ़ाई या कार्य करने से सफलता मिलती है।
6. छोटे बच्चों की शिक्षा का आरंभ :-
जो लोग अपने बच्चों की शिक्षा आरंभ कराना चाहते हैं, वे बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें और बच्चों को अक्षर ज्ञान कराएं। सनातन धर्म में बसंत पंचमी से शिक्षा आरंभ करने की मान्यता है।
- स्टडी रूम में मां सरस्वती की तस्वीर :-
यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे पढाई में तेज हो तो उनके स्टडी रूम में माता सरस्वती की तस्वीर जरूर स्थापित करें।