डबल शिफ्ट सरकारी स्कूलों को सिंगल शिफ्ट बनाने की हो रही है तैयारी
नई दिल्ली। दिल्ली में डबल शिफ्ट सरकारी स्कूलों को सिंगल शिफ्ट में बदलने की तैयारी की जा रही है। सरकारी स्कूलों में छात्रों की नामांकन बढ़ोतरी को देखते हुए संभावना तलाशे जाने की कवायद शुरू हुई। इस संबंध में सभी उपशिक्षा निदेशकों को निर्देशित किया है कि डबल शिफ्ट स्कूलों को सिंगल शिफ्ट में बदलने की संभावना को तलाशा जाए। इसके लिए निदेशक नेे उपशिक्षा निदेशकों से प्रस्ताव भी मांगे हैं। प्राप्त प्रस्तावों पर शिक्षा निदेशक दो सप्ताह के भीतर समीक्षा करेंगे। शिक्षा निदेशक हिमांशुु गुप्ता की ओर से सभी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशकों व उपशिक्षा निदेशकों को एक सर्कुलर जारी किया है। निदेशक ने नामांकन मेें बढ़ोतरी को देखते हुए सभी उपशिक्षा निदेशकों को निर्देशित किया है कि वह डबल शिफ्ट को सिंगल शिफ्ट में बदलने की संभावना तलाशें। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों के समन्वय से छात्र को शिफ्ट करने की स्कूलवार योजना भी बनाएं। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। सर्कुलर में कहा गया है कि कई स्कूलों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण पूरा होने वाला है। लिहाजा स्कूलों को डबल शिफ्ट से सिंगल शिफ्ट में बदलने की योजना का पता लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यदि इस योजना को अमली जामा पहनाया गया तो अगले दो सेे तीन साल में स्कूल सिंगल शिफ्ट में हो जाएंगे। तब 1037 स्कूलों में से 750 स्कूल ही रह जाएंगे।