डीयू: दूसरी कटऑफ में 0.25 से 3 फीसदी तक की आई गिरावट
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी दूसरी कटऑफ में कॉलेजों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में पहली की तुलना में औसतन 0.25 फीसदी से तीन फीसदी तक की गिरावट की है। हालांकि दूसरी कटऑफ में भी बीए राजनीति विज्ञान कोर्स ने शतक लगाया है। रामजस कॉलेज ने इस कोर्स के लिए सौ फीसदी कटऑफ निकाली है। मिरांडा हाउस व हिंदू कॉलेज को छोड़कर जहां नामी कॉलेजों में राजनीति विज्ञान की सीटें खाली हैं, वहीं छह आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं। दूसरी कटऑफ के दाखिले सोमवार से शुरू होंगे। एसआरसीसी ने इकनॉमिक्स ऑनर्स की सर्वाधिक 99.75 फीसदी कटऑफ निकाली है। वहीं, हिंदू कॉलेज ने ह्यूमेनिटीज के सात कोर्सेज के दाखिले बंद कर दिए हैं। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, फिलॉस्फी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी शामिल हैं। रामजस कॉलेज ने बीए प्रोग्राम की कटऑफ 99.50 फीसदी निकाली है, जबकि फिजिक्स ऑनर्स की कटऑफ 99.33 फीसदी है। पहले इस कोर्स की कटऑफ 100 फीसदी थी। पहली कटऑफ में हिंदू व रामजस कॉलेज ने राजनीति विज्ञान कोर्स के लिए सौ फीसदी कट ऑफ निकाली थी। हिंदू कॉलेज में इस कोर्स के लिए दूसरी कटऑफ में दाखिले बंद कर दिए गए हैं। दूसरी कटऑफ के दाखिले 11 अक्टूबर सेे शुरू होंगे और 13 अक्टूबर आधी रात 11:59 तक चलेगे। दाखिला प्रक्रिया 11 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी। तीन दिन दाखिला प्रक्रिया जारी रहने के बाद 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक कॉलेजों को दाखिले मंजूर करने हैं। जबकि फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर शाम पांच बजे तक की है।