जम्मू-कश्मीर। आज भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आज कश्मीर, नोएडा सहित कई इलाकों में भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता कितनी थी, फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
लोगों में भूकंप के झटकों से दहशत जरूर फैल गया है, लेकिन अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी मिली नहीं है। एनसीएस ने बताया है कि आज सुबह अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है।
वहीं जम्मू-कश्मीर सहित घाटी के कई इलाकों में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र हिंदू कुश रीजन अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। वहीं इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहरों और खैबर पख्तूनख्वा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया।