खाद्य तेल पर एनएफएसए परिवारों को दी जा रही है सब्सिडी: राजेंद्र गर्ग

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल सरकार राशनकार्ड धारक परिवारों को तीन किलो दालें (चार दालों में से तीन दालें उनकी इच्छानुसार) दो सदस्यों तक एक लीटर तथा दो से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को दो लीटर पोषक तत्वों वाला खाद्य तेल प्रति माह अनुदान पर दिया जा रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कही। एनएफएसए परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी 10 से बढ़ाकर 30 रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों को गंदम आटा तीन रुपये 20 पैसे किलो, चावल 3 रुपये, चीनी 13 रुपये, दाल चना 39 रुपये, उड़द दाल साबुत 60 रुपये, मलका 72 रुपये, मूंग दाल साबुत 57 रुपये किलो और सरसों तेल 147 रुपये, रिफाइंड 117 रुपये की दर से दिया जा रहा है। एपीएल परिवारों को गंदम आटा नौ रुपये 30 पैसे किलो, चावल 10 रुपये, चीनी 30 रुपये, दाल चना 49 रुपये, दाल उड़द साबुत 70 रुपये, मलका 82 रुपये, दाल मूंग साबुत 67 रुपये, सरसों तेल 167 तथा रिफाइंड 137 रुपये में दिया जा रहा है। सरकार ने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर एनएफएसए परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी 10 से बढ़ाकर 30 तथा एपीएल परिवारों के लिए 5 से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी है। खुले बाजार में भी बढ़ती कीमतों के मद्देनजर निरीक्षण किए जा रहे हैं। एनएफ एसए परिवारों को आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर दिया जा रहा है। आटा 3 रुपये 20 पैसे किलो और चावल 3 रुपये किलो दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में एनएफएसए परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *