यात्रा। जब भी राजस्थान घूमने की बात आती है तो लोग महलों व एतिहासिक समृद्धता का जिक्र करते हैं। लेकिन, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और वन्य जीवन भी प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। राजस्थान में सफ़ारी लेना यहां करने लायक सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है।
राजस्थान में वाइल्डलाइफ सफारी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में रणथंभौर के दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आ जाएंगी। राजस्थान में कई तरह की रॉयल सफारी हैं। सामान्य कार सफारी और जीप सफारी हैं। साथ ही, अधिक विदेशी ऊंट सफारी, घोड़ा सफारी और हाथी सफारी भी हैं, जिसका आनंद उठाया जा सकता है।
इन सफारी का आनंद लेते हुए आप राजस्थान के रेगिस्तान का पता लगा सकते हैं या वन्यजीव अभयारण्यों के घने जंगलों की सुंदरता में खुद को पूरी तरह से खो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं-
रणथंभौर नेशनल पार्क:-
रणथंभौर भारत में प्रमुख वन्यजीव सफारी डेस्टिनेशन में से एक है और यह राजस्थान के सबसे बड़े नेशनल पार्क में से एक है। यहां जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है। यह नेशनल पार्क राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है और उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है, जो राजसी रॉयल बंगाल टाइगर्स को करीब से देखना चाहते हैं।
घने जंगल में एक बाघ सफारी प्रकृति प्रेमियों को अत्यधिक आनंद प्रदान करेगी क्योंकि आप बाघ के अलावा अन्य जानवरों और पौधों की प्रजातियों को भी देख सकते हैं। यह नेशनल पार्क अन्य जानवरों की प्रजातियों जैसे भालू, चीतल, लकड़बग्घा, जंगली सूअर, सांभर, नीलगाय और तेंदुओं का घर भी है।
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व:-
यदि आप भारत में बाघों को देखना चाहते हैं, तो मुकुंदरा टाइगर रिजर्व राजस्थान की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कोटा के पास स्थित यह घने जंगल 759 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है, और इसमें लगभग 50 बाघ हैं। यह रिजर्व अन्य जानवरों की प्रजातियों जैसे चिंकारा, तेंदुआ और भेड़िये का भी घर है। यह राजस्थान राज्य का तीसरा सबसे बड़ा रिजर्व है और यहां पर घूमने का अपना अलग ही आनंद आता है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व:-
सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण जंगल सफारी नेशनल पार्क में से एक है। यहां पर विभिन्न जानवरों की प्रजातियों के साथ-साथ रॉयल बंगाल टाइगर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे। सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगली सूअर, तेंदुए, चार सींग वाले मृग, रीसस बंदर, खरगोश, चिंकारा, चौसिंघा, नीलगाय, सांभर, धारीदार लकड़बग्घा जैसी अन्य प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा।
वहीं, अगर बर्डवॉचिंग में आपकी रुचि है, तो आपको सरिस्का टाइगर रिजर्व में आप पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां भी देख सकते हैं जैसे क्रेस्टेड सर्पेंट ईगल, ट्री पाई, सैंडग्राउज़, गोल्डन बैक्ड कठफोड़वा और बुश बटेर आदि।