बाहरी ताकतें सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कर रही हैं कोशिश: एलजी मनोज सिन्‍हा

जम्‍मू-कश्‍मीर। जम्मू-कश्मीर में बाहरी ताकतें सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस प्यार-मोहब्बत को हम सामूहिक रूप से बनाए रखें। आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। यह बात शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में सेंटर फॉर इंक्लूसिव एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (सीआईएसडी) के ब्लैक-डे पर आयोजित कार्यक्रम में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नई सुबह की शुरुआत हो, हम तरक्की और विश्वास के सफर पर आगे बढ़ें, उसमें चुनौतियां आएंगी, लेकिन वह यकीन से कह सकते हैं कि हम सब सामूहिक रूप से अगर प्रतिबद्ध रहेंगे, तो निश्चित रूप से इसका मुकाबला भी होगा और हम विजयी होंगे। उन्होंने 1947 के हमले में शहीद हुए वीर जवानों व नागरिक को श्रद्धांजलि दी। आश्वासन दिया कि पीएम मोदी के निर्देश में जम्मू-कश्मीर की समृद्धि और नागरिकों की खुशहाली के लिए काम किया जाएगा। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के सवा करोड़ नागरिकों के लिए भविष्य में विकास के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और सभी लोग हाथों में काले झंडे लेकर खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *