स्पोर्ट्स। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और लोकेश राहुल ब्रेक के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वहीं, मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यह सीरीज और रोमांचक होने की संभावना है। इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भी यह सीरीज बेहद अहम है।
जसप्रीत बुमराह सीरीज शुरू होने से पहले टीम से बाहर हो चुके हैं। टी-20 सीरीज नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल टीम में वापसी करेंगे। ऐसी स्थिति में भारत के लिए अंतिम एकादश में शीर्ष पांच बल्लेबाजों का चयन मुश्किल होगा। रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। उनके जोड़ीदार के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल का भी दावा मजबूत है। हालांकि राहुल को बांग्लादेश में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया गया था और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए थे।
विराट कोहली का तीसरा स्थान लगभग पक्का है। अब चौथे स्थान के लिए टी-20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव और पिछले वर्ष वनडे की 15 पारियों में 55.69 के औसत से 724 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर में होड़ होगी। उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का छठा स्थान लगभग तय है। सूर्यकुमार को चौथे तो श्रेयस को पांचवें नंबर पर जगह मिल सकती है। राहुल को मध्यक्रम में खिलाते हैं, तब श्रेयस और सूर्यकुमार में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, लहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे।