फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपने पहले स्मार्टफोन के रूप में MarQ M3 Smart को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले फ्लिपकार्ट के MarQ ब्रांड के तहत स्मार्ट टीवी और स्पीकर लॉन्च किए गए हैं। MarQ M3 Smart एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। MarQ M3 Smart की बिक्री फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में होगी। MarQ M3 Smart की भारत में कीमत:- MarQ M3 Smart स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, हालांकि सेल के दौरान इसे 6,299 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसकी बिक्री 7 अक्तूबर से होगी। MarQ M3 Smart को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का मुकाबला Micromax In 2b, Realme C21Y, Lava Z2s जैसे स्मार्टफोन से होगा। MarQ M3 Smart की स्पेसिफिकेशन:- MarQ M3 Smart में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। MarQ M3 Smart में 6.088 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके नाम और मॉडल के बारे में जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। MarQ M3 Smart का कैमरा:- कैमरे की बात करें तो फ्लिपकार्ट के इस पहले फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस डिजिटल है जिसके मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड, ब्यूटी मोड, स्लो मोशन, टाइमलैप्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MarQ M3 Smart की बैटरी:- फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लैबक का दावा किया गया है। फोन में फेस अनलॉक दिया गया है, जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS, 4G जैसे फीचर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *