रिलेशनशिप। दोस्तों और करीबियों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि पड़ोसियों के साथ रिश्ते निभाना भी जरूरी होता है। आमतौर पर जरूरत के समय सबसे पहले पड़ोसी ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं। अनजान जगह पर शिफ्ट होते समय हर चीज नई लगती है। ऐसे में पड़ोसी ही उस जगह से रू-ब-रू करवाने में आपकी मदद कर सकते हैं। पड़ोसियों से बॉन्डिंग स्ट्रांग बनाकर आप नई जगह पर आने वाली कई चुनौतियों से मिनटों में निपट सकते हैं। आइए जानते हैं पड़ोसियों से दोस्ती करने के कुछ खास टिप्स–
मुस्कुराकर मिलें:-
किसी नई जगह पर शिफ्ट होने के बाद आप पड़ोसियों से फ्रेंडशिप कर सकते हैं। ऐसे में पड़ोसियों से सामना होने पर उनसे हाय-हैलो करना न भूलें। साथ ही पड़ोसियों का हाल-चाल जरूर पूछें और उनके साथ हमेशा मुस्कुरा कर पेश आएं। इससे पड़ोसियों के साथ आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग होगी।
जरूरी चीजों की जानकारी लें:-
नए मोहल्ले में शिफ्ट होने के बाद पड़ोसियों से जगह के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लें। ऐसे में पड़ोसी से आप मोहल्ले की सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं और मोहल्ले के अन्य लोगों का व्यवहार जान सकते हैं। इससे आपको सही और अच्छे पड़ोसी बनाने में मदद मिलेगी।
पड़ोसियों से मांगें मदद:-
नई जगह पर एजेस्ट करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रोजमर्रा के कुछ कामों में आप पड़ोसियों की हेल्प ले सकते हैं। बच्चों की देखभाल से लेकर दुकान से सामान मंगाने, स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने और जरूरत की चीजों के लिए आप पड़ोसियों के पास जा सकते हैं।
दूरी बनाना भी है जरूरी:-
पड़ोसियों से रिश्ते मजबूत करने का मतलब उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करना बिल्कुल नहीं है। ऐसे में पड़ोसियों की जासूसी करने से बचें। साथ ही पड़ोसियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखें और गलत समय पर उन्हें डिसटर्ब बिल्कुल न करें।