Gallantry Awards: केंद्र सरकार ने की ओर से राष्ट्रीय वीरता और सेवा पुरस्कारों का लिस्ट जारी कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के इस लिस्ट के मुताबिक, इस वर्ष पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को इन पुरस्कारों से नवाजा जाएगा.
इन पुरस्कारों में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (PGM) से दो कर्मियों का सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 275 कर्मियों को वीरता पुरस्कार (GM) दिया जाएगा. इन कुल 277 वीरता पुरस्कार पाने वालों में सबसे ज्यादा 119 कर्मी माओवाद और नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में तैनात रहे हैं. इसके अलावा 133 कर्मी जम्मू-कश्मीर सेक्टर के है. वहीं, दूसरे क्षेत्रों के भी 25 कर्मियों को उनकी वीरता के लिए यह सम्मान दिया जाएगा.
Gallantry Awards: किस राज्य को मिलेगे कितने वीरता पुरस्कार?
कुल 275 वीरता पुरस्कारों में से सबसे ज्यादा 72 वीरता पुरस्कार जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों को दी जाएगी. इसके बाद दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है, यहां के 26 कर्मियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा. इसके बाद झारखंड के 23, महाराष्ट्र के 18, ओडिशा के 15, दिल्ली के आठ, सीआरपीएफ के 65 और एसएसबी-सीएपीएफ व अन्य राज्य-केंद्र शासित प्रदेश की सेवाओं के 21 कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे.
Gallantry Awards: 102 मेडल्स देने का भी ऐलान
इन वीरता पुरस्कारों के अलावा राष्ट्रपति की तरफ से विशिष्ट सेवा के लिए 102 मेडल्स भी दिए जाएंगे. इनमें पुलिस सेवा को 94, दमकल सेवा को 4, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड सेवा को 4 मेडल्स देने की घोषणा की गई है. बता दें कि राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पुरस्कारों के अलावा 753 सराहनीय सेवा के लिए भी पुरस्कारों का एलान हुआ है. इनमें 667 पुलिस सेवा, 32 दमकल सेवा, 27 नागरिक सुरक्षा-होमगार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा के कर्मियों को देने का ऐलान किया गया है.
इसे भी पढ़े:-Republic Day: देश के इतिहास में पहली बार परेड का शुभारंभ करेगा संस्कृति मंत्रालय, नये भारत की दिखेगी झलक