कोलकाता। कोलकाता में भारत की पहली पानी के नीचे चलने चाली मेट्रो सुरंग (underwater metro tunnel) का निर्माण किया जा रहा है। हावड़ा और कोलकाता को मेट्रो कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हुगली नदी के नीचे बन रहे इस सुरंग को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 16.6 किलोमीटर लंबे पूर्व-पश्चिम खंड में से इसका 520 मीटर हिस्सा नदी के 33 मीटर नीचे होगा।
साइट पर्यवेक्षक मिथुन घोष (Supervisor Mithun Ghosh) ने कहा कि आपात स्थिति में यात्रियों को सुरंग से निकलने के लिए पैदल मार्ग भी होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व-पश्चिम हावड़ा मेट्रो स्टेशन का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि 2023 से यह सेवा शुरू हो सकती है।