Google’s new policy: Truecaller ने बंद की ये सेवा…

टेक्नोलॉजी। गूगल ने हाल ही में कहा था कि वह मई 2022 से एंड्रॉयड फोन में सभी तरह की थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने वाला है। गूगल ने यह भी साफ किया था कि यदि आपके स्‍मार्टफोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग है, तो आप कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे, लेकिन किसी थर्ड पार्टी एप्स जैसे Truecaller के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे।

प्ले-स्टोर की अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में गूगल ने बदलाव किया है। Truecaller ने गूगल की नई पॉलिसी को लेकर कहा है कि अब उसके एप में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। 11 मई से गूगल की नई पॉलिसी लागू हो रहा है। 11 मई से गूगल API का एक्सेस भी बंद कर रहा है। ट्रूकॉलर ने कहा है कि Truecaller पर सभी के लिए कॉल रिकॉर्डिंग मुफ्त थी, लेकिन अब अपडेट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *