नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। रक्षा मंत्रालय के बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एण्ड सेंटर, किर्की, पुणे द्वारा डिफेंस सिविलियन इंप्लॉईज की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सेंटर द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 8 से 14 जनवरी 2022 में जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2022) के मुताबिक, विभिन्न ट्रेड में मल्टी टास्किंग स्टाफ, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, स्टोरकीपर ग्रेड 3, कुक, लस्कर और बार्बर के कुल 65 पदों पर भर्ती की जानी है। जबकि इनमें से 44 रिक्तियां अनारक्षित कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं।
रक्षा मंत्रालय में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में दिए गए BEGC पुणे भर्ती 2022 अधिसूचना में प्रकाशित अप्लीकेशन फॉर्म के फॉर्मेट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना के साथ-साथ अप्लीकेशन फॉर्म नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए उम्मीदवारों को इस पते पर जमा कराना होगा – द कमांडेंट, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एण्ड सेंटर, किर्की, पुणे-411003। उम्मीदवारों को अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर (29 जनवरी 2022 तक) जमा कराना होगा।